Saturday 27 April 2019

मूंग दाल की चाप बनाकर उसकी सब्जी बनानें की रेसिपी Moong Dal Ki Chaap Ki Sabji


यह सब्जी खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है लेकिन सभी को बनाना नहीं आती है हम में से अनेक ने तो अपने जीवन काल में एक बार भी इस सब्जी को नहीं खाया हैयदि आप हमारे द्वारा बताई गई विधि से एक बार सब्जी बनाकर खा लेंगे तो फिर दूसरी कोई सब्जी खाना पसन्द नहीं करेगे।
बनाने की सामग्रीः-(Ingredients)

एक कटोरी मूंग की दाल
सफेद नमक
लाल मिर्च पाउडर
धनिया पाउडर
किचन किंग या गर्म मसाला
हल्दी पाउडर
मैदा
खाने वाला तेल
स्टीप कुल्फी वाली
टमाटर
प्याज
लहसुन
हरी मिर्च
जीरा 
राई
हरा धनिया
बनाने की विधिः-(Method)
एक कटोरी मूंग की दाल थाली में लेकर अच्छे से साफ कर लेंगे फिर पतीले में ले लेंगे दो-तीन पानी डालकर धोकर साफ कर लेंगे।
फिर पानी डालकर 10 मिनट के लिए भीगो देंगे फिर 10 मिनट के बाद दाल का पानी निकाल देंगे और जार में डालकर बिना पानी डाले पेस्ट बना लेंगेएक बर्तन में निकाल लेंगे और चौथाई चम्मच से थोडा सा कम नमक और लाल मिर्च पाउडर डाल देंगे। 
फिर चौथाई चम्मच धनिया पाउडर चौथाई चम्मच किचन किंग या गर्म मसाला एवं एक कटोरी मैदा डालकर छान लेंगे और मिला देंगे। आटा की तरह गुंथ लेंगे हल्का तेल लगा देंगे।
फिर कुल्फी पर लगाने की स्टीप लेंगे सुखा मेदा लेंगे लोई बनाऐंगे रोटी की तरह बेल लेंगे व लम्बाई में काट देंगे व स्टीप पर घुमाते हुवे लपेट लेंगे फिर कढ़ाई में गर्म पानी लेंगे अच्छे से गर्म होने के बाद दो चम्मच तेल डालेंगे चौथाई चम्मच नमक डालेंगे गर्म होने के बाद स्टीप डाल देंगे ढक्कन लगा देंगे 15 मिनट उबाल लेंगे। थोडा सा ढक्कन खुला रखेगे।
फिर 5 टमाटर, प्याज,लहसुन, एक हरी मिर्च लेंगे टमाटर और हरी मिर्च को अच्छे से धो लेंगे टमाटर कटिंग कर लेंगे और प्याज और हरी मिर्च कटिंग कर लेंगे।
फिर मिक्सी का जार लेंगे व प्याज डालकर पीस लेंगे व अलग निकाल लेंगे टमाटर बारीक पीसे हुवे डाल देंगे टमाटर का पेस्ट बना लेंगे बीच-बीच मेें स्टीप चैक करेगे अच्छे से घुमाऐंगे पानी कम लगे तो गर्म पानी और डाल सकते है अच्छे से उबलने के बाद गैस बंद कर देंगे व ठंडे पानी में डाल देंगे।
फिर थाली में निकाल लेंगे स्टीप हटाऐंगे फिर कटिंग कर लेंगे स्टीप धोकर सुखाकर भविष्य के लिए रख लेंगे लहसुन को बारीक कटिंग कर लेंगे। गैस शुरू करेगे कढ़ाई रखेगे कढ़ाई में दो बड़ा चम्मच तेल डालेंगे जीरा व राई डाल देंगे गैस कम कर देंगे जो पेस्ट तैयार की है वह डाल देंगे।
फिर जो प्याज तैयार किये है वह डाल देंगे गैस वापिस तेज कर हरी मिर्च डाल देंगे अच्छे से चलाऐंगे खुशबू व सुनहरे कलर तक पकाना है आधा चम्मच सफेद नमक,चौथाई चम्मच से थोडा सा ज्यादा हल्दी पाउडर आधा चम्मच से थोडा कम लाल मिर्च पाउडर, 2 चम्मच धनिया पाउडर डाल देंगे चलाऐंगे टमाटर का पेस्ट जो पीसकर तैयार किया था व डाल देंगे व हल्का सा पानी डालकर पुनः बचा हुआ पेस्ट डाल देंगे।
फिर चौथाई चम्मच किचन किंग या गर्म मसाला डाल देंगे व जो स्टीप से हटाकर कटिंग की थी वह भी डाल देंगे चलाऐंगे अच्छे से मिक्स कर देंगे थाली के ढक्कन लगाकर पकाऐंगे व चलाऐंगे बीच-बीच में चलाते रहना है गैस वापिस तेज करके एक मिनट पकाना है गैस बंद कर देंगे व अलग निकाल लेंगे ऊपर से हरा धनिया डाल देंगे।
आप इसको बनाने की पूरी विधि निम्न वीडियो में भी देख सकते है। 
Video recipe for moong dal ki chaap ki sabji
 
Next:- घर पर पिघलने वाली मोजेरीला चीज बगैर रेनेट के कैसे बनायें। Mozzarella Cheese Recipe 
Chap ki sabji bnane ki vidhi, Moong dal ki chaap ki sabji recipe in hindi, Moong dal ki chaap sabji kese bnaye, chaap ki sabji recipe

Tuesday 2 April 2019

चैत्र नवरात्रि Chaitra Navratri 2019 घट स्थापना मुर्हूत घट स्थापना की विधि छोटी सी सरल पूजा व चैत्र नवरात्रि को क्या खायें चैत्र नवरात्रि घट स्थापना मुर्हूत

चैत्र नवरात्रि Chaitra Navratri 2019 घट स्थापना मुर्हूत Ghat sthapna muhurat 2019


इस बार चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल 2019 को प्रारंभ हो रही है। इस दिन पूरे दिन वैधृति योग है शास्त्रों के अनुसार वैधृति योग को छोड़कर घट स्थापना करनी चाहिये पर जब पूरे दिन ही वैधृति योग हो तब इसका पूवार्ध भाग छोड़कर घट स्थापना की जा सकती है। इसलिये इस दिन अभिजित मुर्हूत में घट स्थापना की जा सकती है क्यों कि निर्णयसिन्धु के अनुसार :-
सम्पूर्णप्रतिपद्येव चित्रायुक्तायदा भवेत। वैधृत्यावापियुक्तास्यात्तदामध्यदिनेरावौ।। अभिजितमुहुर्त्त यत्तत्र स्थापनमिष्यते।
अर्थात पूरी प्रतिप्रदा को ही यदि चित्रा या वैधृति आदि हो तो अभिजीत मुहूर्त में ही कलश स्थापना कर लेना चाहिए। अभिजित मूहूर्त दोपहर को 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक होता है पर हिन्दूओं में सवा का शुभ मानतें हैं तो अपने 12 बजकर 15 मिनट से घट स्थापना करेगें अर्थात सरल भाषा में कहें तो इस दिन दोपहर 12-15 से 12-45 के बीच में अभिजित मूर्हूत में घट स्थापना कर लेनी चाहिये।
Chaitra Navratri 2019 Ghat sthapna muhurat 2019
चैत्र नवरात्रि में घट स्थापना की विधि व छोटी सी सरल पूजाः-
हम पिछले 23 सालों से अपने घर पर इस छोटी सी विधि से घट स्थापना करते हैं व एक छोटी सी सरल पूजा करते हैं इसी से मां की पूर्ण कृपा हम पर बनी हुयी है और बनी रहेगी आपके लिये मैने इस सम्पूर्ण विधि का एक छोटा सा वीडियो बनाकर मेरे वर्किगं हाउसवाईफ चैनल पर डाला हुआ है।
आप उस वीडियो को इस लिंक से देख सकते हैं :- Navratri Ki Saral Puja Ghat Sthapna Video
अब बात आती है चैत्र नवरात्रि पर क्या क्या फलाहार करें इसके लिये आपके लिये 15 विशेष फलाहारी रेसिपीज आप निम्न वीडियोज में देख सकतें हैं:---
फलाहारी राजभोग की रेसिपी:- https://www.youtube.com/watch?v=QJN7hO7xxZA
फलाहारी डोसा नारियल की चटनी की रेसिपी:- https://www.youtube.com/watch?v=Omt_QGfyGcQ
फलाहारी केक बनानें की रेसिपी:- https://www.youtube.com/watch?v=WIbZ_nuhRPU
फलाहारी मामोज की रेसिपी:- https://www.youtube.com/watch?v=i_SgGULnTcI
फलाहारी रसगुल्ले की रेसिपी:- https://www.youtube.com/watch?v=1xU_UWFo1Mo&t=3s
फलाहारी श्यामक के पापड़ की रेसिपी:- https://www.youtube.com/watch?v=CoG22eV2IkI
फलाहारी केसर बरफी की रेसिपी:- https://www.youtube.com/watch?v=Do7SYMn5QNU
फलाहारी खिचड़ी की रेसिपी:- https://www.youtube.com/watch?v=KvP6ncA_Nc0
फलाहारी आलु इन्स्टैट आलू चिप्स:- https://www.youtube.com/watch?v=wuvvN7UQOvc
फलाहारी कच्चे केले के चिप्स:- https://www.youtube.com/watch?v=cd019ac5DUU
अंजीर की फलाहारी नबीज:- https://www.youtube.com/watch?v=2Q574jICpe0
फलाहारी चिवड़ा बनानें की रेसिपी:- https://www.youtube.com/watch?v=DMYZfK52BBo
फलाहारी मलाई के पेड़े बनानें की रेसिपी:- https://youtu.be/mwTmsZZ8cCM
फलाहारी इडली की रेसिपी:-https://www.youtube.com/watch?v=KIewKqRD7FY
फलाहारी शकरकंद की बर्फी:- https://www.youtube.com/watch?v=RlAqETYlsgY
फलाहारी अप्पम रेसिपी:- https://www.youtube.com/watch?v=YyD3STsUWiQ
फलाहारी लौकी का हलवा :- https://www.youtube.com/watch?v=YkyGorqnpVI
फलाहारी नारियल के लडडू:- https://youtu.be/ZHphp-CDPgk

घर पर कचौरी कैसे बनाएं Ghar Par Kachori Kaise Banaen

नमस्कार मैं सीमा कौशिक आप सब का स्वागत करती हूं मेरे चैनल https://www.youtube.com/SeemaKiRasoi पर तो आज की रेसिपी है कचोरी  यहां बेसन मूंग ...