Saturday 15 July 2017

स्वादिष्ट व मुलायम केसर बर्फी बगैर मावे के 10 मिनट में बनाएं।(Without Khoya Milk Powder Kesar Burfi)

यह खाने में स्वादिष्ट एवं मुलायम होती है, इसका स्वाद सभी को पसन्द आता हैं और बार-बार खाने का मन करता है| किसी प्रकार की मिलावट नहीं होने के कारण प्रसाद के रूप में काम में ले सकते है, बच्चों को इसका स्वाद बहुत ही पसन्द आता है, स्वाद के साथ-साथ इससे हमारी सेहत को भी बहुत फायदा होता है।This is a different type of without milk or without khoya burfi or barfi recipe in Hindi.
बनाने की सामग्रीः-(Ingredients)
पीसी चीनी  (आवश्यकतानुसार)
खाने का रंग एक चुटकी
मावा ( एक कटोरी चीनी)/पाउडर का दूध(आधा कटोरी चीनी)
केसर (आवश्यकतानुसार)
काजू (आवश्यकतानुसार)
इलाचयी छोटी (आवश्यकतानुसार)
दूध (आवश्यकतानुसार)
घी (आवश्यकतानुसार)
बनाने की विधीः-(Method)
सबसे पहले कढ़ाई में पाउडर का दूध डाल देंगे थोड़ा- थोड़ा करके दूध डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
फिर गैस ऑन करेंगे गैस धीमी आंच पर करके चलाते जायेंगे इस तरह इसे घुमाते जायेंगे थोड़ा सा घी डालेंगे इसके बाद थोड़ी देर गैस बंद कर देंगे।
फिर थोड़े से काजू को बारीक कुट लेंगे थोड़ी सी इलायची भी कुट लेंगे इलायची के छिलके अलग करके वापिस गैस ऑन कर देंगे गैस हल्का करके फिर से चलाएंगे थोड़ा सा घी डालकर चलाऐंगे, लगातार चलाते रहें ताकि नीचे लगे | अब मावा तैयार हो गया है जब हल्का पिंक हो जाए तब गैस बंद कर देंगे।
फिर एक प्याली में थोड़ा सा खाने वाला रंग कुछ केसर डालेंगे एवं  हल्का सा दूध डालेंगे |अब इसे मावे में डालकर अच्छे से चलाएंगे पीसी हुई चीनी डालकर चलाएंगे| फिर गैस ऑन करके थोड़ा सा दूध डालेंगे इसको चलाएंगे | अब गैस बंद कर देंगे।
फिर एक प्लेट में थोडा सा घी लगाकर प्लेट पर बर्फी डाल देंगे उसको अच्छे से एकसार करके ऊपर थोड़ी सी केसर डाल देंगे इलायची के दाने डालकर एक घंटे तक इसको ठंडा करना है ठंडा होने पर बर्फी के अकार की काट लेंगे।
आप इसको बनाने की पूरी विधी निम्न वीडियो में भी देख सकते है।
Watch this video tutorial for easy milk powder kesar burfi recipe in Hindi:-
मेरा यूट्यूब चैनल
अगला व्यंजन
सोहन पापड़ी घर परबनाने की सरल वैकल्पिक विधि 
Easy recipe for barfi, milk powder ki barfi,kesar ki barfi bina mawe ke barfi, without khoya burfi, hindi burfi recipe,kesar barfi recipe

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

घर पर कचौरी कैसे बनाएं Ghar Par Kachori Kaise Banaen

नमस्कार मैं सीमा कौशिक आप सब का स्वागत करती हूं मेरे चैनल https://www.youtube.com/SeemaKiRasoi पर तो आज की रेसिपी है कचोरी  यहां बेसन मूंग ...