Thursday 22 June 2017

घर पर बनाये गुलाबी रंग का प्राकृतिक गुलाब जल बगैर कैमिकल डाले ( Gulab Jal Banane Ki Vidhi Hindi Mein)

 गुलाब जल त्वचा संबंधित समस्याएं दूर करता है। चेहरे पर आई झुरियाॅ भी कम करता है यह त्वचा का सौंदर्य निखारने में अहम भूमिका निभाता है गुलाब जल का उपयोग कई प्रकार की मिठाईयाॅ बनाने में भी किया जाता है गुलाब जल की कुछ बूंदे मिठाई में डाले तो उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। बाजार में मिलने वाले गुलाब जल में कैमिकल मिले होने की सम्भावना रहती है घर पर आप थोड़ी सी मेहनत करके अच्छी किस्म का बिना कैमिकल वाला गुलाब जल बना सकते है इसको घर पर बनाने की सरल विधी इस प्रकार से हैः- ( How to make rose water at home for skin in hindi)
बनाने की सामग्रीः-( Ingredients)
बीस- पच्चीस गुलाब (ताजा पत्ती वाले)
पानी दो गिलास
बनाने की विधीः- (Method)
  सबसे पहले पतीले में दो गिलास पानी लेकर उसे गर्म करेंगे व पानी को तब तक उबालेगे जब तक की पानी दो गिलास से एक गिलास न रह जाये फिर पतीले को ढक्कन लगा देगे।
  अब गुलाब की पंखुड़ियों (पत्तियों) को अलग कर देगे व पंखुडियों को साफ पानी से धो लेंगे इसके बाद गर्म पानी को एक पतीले में लेंगे व पानी को ठंडा होने के लिए रख देगे पानी को ठंडा करने के लिए हम बर्फ का भी इस्तमाल कर सकते है।
  फिर जार में सारी पंखुडिया डाल देंगे व हल्का सा पानी डालकर पंखुडिया का पेस्ट बनाऐगे व फिर पानी जो ठंडा किया था पेस्ट में डाल देगे अब पेस्ट को 20 मिनट तक ढक्कर रख देंगे व ठंडा होने के बाद इसे छलनी से छान लेंगे व छानने के बाद इसे काॅंच के बर्तन में डाल लेंगे व अब गुलाब जल तैयार हैः-

This method is original method for making rose water see the proof here:-Rose Water Wikki
 आप इसे बनाने की पुरी विधी निम्न विडीयों में देख सकते हैः-

How to make rose water at home video:-

Next Recipe:-
पुदीना नींबू का प्राकृतिक शरबत घर पर बनाने की परम्परागत भारतीय विधी
Subscribe My You Tube Channel:-
key words:-gulab jal ghar per, hindi gulab jal, rose water at home,how to make rose water at home, hindi me gulab jal banale ki vidhi

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

घर पर कचौरी कैसे बनाएं Ghar Par Kachori Kaise Banaen

नमस्कार मैं सीमा कौशिक आप सब का स्वागत करती हूं मेरे चैनल https://www.youtube.com/SeemaKiRasoi पर तो आज की रेसिपी है कचोरी  यहां बेसन मूंग ...